Vayam Bharat

तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से मिले भगवंत मान, करीब 20 मिनट तक चली मिटिंग

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सीएम केजरीवाल और भगवंत मान की यह पहली मुलाकात है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन सामान्य रहा है. पंजाब में वह केवल तीन सीट जीत पाई जबकि दिल्ली में वह खाता नहीं खोल पाई. जबकि हरियाणा और गुजरात में भी कोई सीट नहीं जीत पाई.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद 2 जून को सरेंडर कर दिया था. इसके पहले भी भगवंत मान ने सीएम आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी. 15 अप्रैल को भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी जिसके बाद आरोप लगाया था कि उन्हें सिर्फ 30 मिनट के लिए ही मिलने दिया गया और दोनों के बीच में शीशा लगा हुआ था. शीशा गंदा होने के कारण केजरीवाल का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा था.

पत्नी सुनीता और राघव चड्ढा कर चुके हैं मुलाकात
भगवंत मान से पहले सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी तिहाड़ जाकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा उनके साथ मौजूद थे. यह मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली थी जब जेल के एक कमरे में मुलाकात कराई गई थी.

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आप
दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जहां वह खाता भी नहीं खोल पाई जबकि पंजाब में अकेले चुनाव लड़ा जहां तीन सीट जीतने में कामयाब रही. दिल्ली में चार, हरियाणा में एक और गुजरात की दो सीटों पर आप ने चुनाव लड़ा था. वहीं, चुनाव के नतीजे आने के बाद आप ने दिल्ली में अगले साल होने जा रहे विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.

Advertisements