Vayam Bharat

भैसमुंडी प्राथमिक शाला का भवन जर्ज़र,एक कक्ष में 5 क्लास हो रहा संचालित

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम भैसमुंडी प्राथमिक शाला का भवन जर्ज़र हो गया है. पिछले 3 वर्षों से लगातार भवन निर्माण की मांग के बाद भी अब तक पूरा नहीं हुआ है. जिसका खामियाजा गाँव के नवनिहालों को उठाना पढ़ रहा है. जिसके कारण लगातार शाला में पलक भी अपने बच्चों को नहीं भेज रहे है. दूसरी ओर निजी स्कूलों द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने से सरकार के स्कूलों से भी ग्रामीण अब दुरी बना रहे है.

Advertisement

कार्यालय के दस्तावेज बचाने के लिए भवन पर ताल पत्री ढक कर रखा गया है. उन सभी बच्चों को किसी अनहोनी की आशंका के चलते एक अतिरिक्त कक्ष में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है. जोकि कक्षा पहली से पाँचवी तक की पढ़ाई एक ही कक्ष में कराई जा रहीं है. स्कूल में पदस्थ तीन शिक्षकों और विद्यार्थियों को पढ़ाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि एक ही कक्षा में 3 शिक्षक पांच क्लास कैसे पढ़ाते होंगे.

संस्था के प्रधान पाठक केशव राम मंडावी ने बताया कि लगातार हर स्तर पर प्रयास किया जा चुका है कुछ नहीं हुआ. स्टाफ को भी बैढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं इस मामले में SDM भानुप्रतापपुर ने कहा स्टीमेट भेजा गया.

Advertisements