सीधी: जिले में आज काफी उत्साहपूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. इसी दौरान जिला जेल सीधी में काफी उत्साहपूर्वक बंदियों के द्वारा नाच गाने के साथ इस पर्व को मनाया गया है. जिला जेल सीधी के जेलर के द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाई गई थी एवं रामायण का भी आयोजन किया गया और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
सीधी जिले के जेल में हर वर्ष के बाद इस वर्ष काफी उत्साह बंदियों में देखने को मिला है, उन्होंने जन्माष्टमी का त्योहार काफी उत्साहपूर्वक मनाया है. जिला जेल के जेलर के द्वारा बताया गया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था, पुरानी मान्यताओं को निभाते हुए आज सीधी जिले के जिला जेल में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई और कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेल प्रशासन की सभी टीम वहां पर मौजूद रही. जेलर कृष्ण कुमार तिवारी के निर्देश के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ बंदियों के द्वारा वासुदेव और नंद जी का रोल भी निभाया है और जश्न के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया.