Vayam Bharat

कथा के बाद बन रहा था भंडारा, खौलती कड़ाही में गिरकर एक बच्ची की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव डीग में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था. इसके लिए बड़े से कड़ाहे में सब्जी बन रही थी. इसी दौरान खेलते हुए आई दो बच्चियां अचानक से कड़ाहे में गिर पड़ीं. इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने भंडारा रद्द करते हुए सारी सब्जी फिंकवा दी है.

Advertisement

ग्रामीणों के मुताबिक धार्मिक आयोजन था. इसलिए आसपास के सभी लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. ये दोनों बच्चियां भी अपने दादा के साथ आईं थीं. इनमें सबसे छोटी बच्ची एक साल से कम उम्र की थी और वह अपने वॉकर पर खेल रही थी. इतने में उसकी बड़ी बहन ने वॉकर से उठाकर गोद में ले लिया और उसे घुमाने लगी. इसी दौरान अचानक उसके पैर के नीचे कोई कंकर आ गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया. इससे वह सीधे अपनी छोटी बहन को लेकर कड़ाहे में गिर गई.

 

छोटी बच्ची को निकालने में हुई देरी

संयोग ठीक था कि हलवाई समेत अन्य लोग वहां मौजूद थे. उन्होंने तत्काल दोनों बच्चियों को बाहर को निकाला. चूंकि छोटी बच्ची नीचे थी, इसलिए पूरी की पूरी सब्जी के अंदर चली गई थी, जबकि बड़ी बच्ची उसके ऊपर थी. वहीं जब इन्हें निकाला गया तो ऊपर होने की वजह से बड़ी बच्ची को जल्दी निकाल लिया गया, लेकिन छोटी बच्ची को निकालने में थोड़ा समय लग गया. इसके बाद बुरी तरह से झुलस चुकी दोनों बच्चियों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.

पूर्णाहुति में आया विघ्न

जहां डॉक्टरों ने छोटी बच्ची को मृत घोषित कर दिया, वहीं बड़ी बच्ची को उसकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया. इधर जैसे ही छोटी बच्ची की मौत की खबर गांव में आई, मातम पसर गया. ग्रामीणों ने तुरंत भंडारा रद्द करते हुए सारी सब्जी फिंकवा दी है. ग्रामीणों के मुताबिक पहली बार धार्मिक आयोजन इस तरह की अनहोनी हुई है. कहा कि लोक कल्याण के लिए गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कथा तो निर्विघ्न पूरी हो गई, लेकिन पूर्णाहुति भंडारे में यह अनहोनी हो गई है.

Advertisements