कांकेर – भारत बंद को लेकर कांकेर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी बंद का असर दिख रहा है. सामाजिक लोग शहर में बंद कराने दल बल के साथ घूम रहे है. हालांकि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद है.
Advertisement
लेकिन कुछ स्कूल खुले रहे जिन्हें बंद कराया गया. और बंद कराने निकले लोगों ने बताया कि 1अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी और एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की बात भी कही है. कोर्ट के इस फैसले पर कांकेर के समस्त मूल निवासी समाज विरोध में है, और कोर्ट के इस फैसले को लेकर आज भारत बंद का आव्हान किया है. और बंद कांकेर में सुबह से है जोकि शाम 5 बजे तक रहेगी.
Advertisements