मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक पर बच्चों को कुरान पढ़ाने आरोप लगा है. दरअसस, शिक्षक बच्चों को कुरान पढ़ने का दबाव बनाता था. बच्चों ने इसका विरोध किया और अपने परिजनों को यह बात बता दी. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
पूरा मामला झारड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां नागपुरा गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शकील मोहम्मद पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने यह कहा कि शिक्षक नागोरी हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने कि बजाय उनका धर्मांतरण की ओर ध्यान आकर्षित करवा रहा है. हिंदू बच्चों को पढ़ाई की बजाय कुरान पढ़ने की शिक्षा देना गलत है. साथ ही इन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी नहीं करना चाहिए. शिक्षक ने बच्चों पर कुरान पढ़ने और नमाज पढ़ने का दबाव बनाने के साथ ही स्कूल में रखी हिंदू देवी देवताओं की फोटो में तोड़फोड़ कर दी. वहीं भारत माता की फोटो भी जला दी. पूरे मामले में झारड़ा थाना पुलिस ने आरोपी शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
ऐसे सामने आया पूरा मामला
गांव में रहने वाले रोहित राठौर ने बताया कि उनका भतीजा अनुराग राठौर इसी स्कूल मैं कक्षा छठी में पढ़ता है. उसने रोहित को बताया था कि उनके स्कूल के शिक्षक शकील नागोरी बच्चों पर कुरान पढ़ने और नमाज पढ़ने का दबाव बनाते हैं और ज्यादा से ज्यादा इसी धर्म के बारे में बात करते हैं. अनुराग के मुताबिक, कुछ दिनों पहले शिक्षक शकील नागोरी ने स्कूल में ही सभी बच्चों के सामने भारत माता की तस्वीर जलाई थी और हिंदू देवी देवता सरस्वती जी, गणेश जी और अन्य महापुरुषों की तस्वीरें भी तोड़ दी थी. शिक्षक की इस गलती पर विद्यार्थियों में काफी आक्रोश था लेकिन बच्चे इस बारे में किसी को कुछ न बताएं इसके लिए शिक्षक ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली थी.
स्कूल से मिली थी भारत माता की जली हुई तस्वीर
स्कूल में बच्चों को कुरान पढ़ने और नमाज पढ़ने की बात करने वाले शिक्षक की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे थे. उन्होंने स्कूल के बाहर जली हुई भारत माता की तस्वीर देखी और फिर थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश जताते हुए संकुल प्राचार्य और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
शिक्षक को निलंबित किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने इस मामले में महिदपुर विकास खण्ड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा के माध्यमिक शिक्षक शकील अहमद नागौरी को अमर्यादित कार्य करने और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर निलंबित किया है.