रतलाम : मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता रहे अर्जुन सिंह के कार्यकाल में गृह मंत्री का दायित्व संभालने वाले भारत सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. भारत सिंह के पास अर्जुन सिंह के कार्यकाल में उद्योग मंत्रालय भी रहा. लंबे समय से वह बीमारियों से ग्रसित थे. उनका इलाज रतलाम के निजी अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार को उनके निधन की जानकारी मिलते ही रतलाम और जावरा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. एक समय भारत सिंह का नाम मालवा के दिग्गज कांग्रेसी नेता के रूप में जाना जाता था.
जावरा में कल होगा अंतिम संस्कार
भारत सिंह का अंतिम संस्कार 7 दिसंबर शनिवार को किया जाएगा. उनके जावरा स्थित निजी निवास से शनिवार सुबह 10:30 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. अंतिम संस्कार में कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित बीजेपी के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. बता दें कि भोपाल से जावरा आते-जाते समय भारत सिंह पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करते थे. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे भारत सिह का गृह मंत्री का कार्यकाल आज भी कई लोगों के जेहन में है. वह सख्त छवि के नेता रहे हैं.
पुलिस थानों का करते थे औचक निरीक्षण
भारत सिंह कभी भी किसी भी थाने का इंस्पेक्शन करने पहुंच जाते थे. कई बार मौखिक आदेश पर ही लापरवाह पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड या स्थानांतरित कर देते थे. पूर्व गृह मंत्री के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश मिश्र ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए बताया “गृह मंत्री के रूप में उनकी सख्त और ईमानदारी की चर्चा आज भी होती है.” भारत सिंह के नहीं रहने से मालवा में कांग्रेस का बड़ा स्थान रिक्त हो गया है.