झालावाड़: भारतीय किसान संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान संघ का राज्य व्यापी आंदोलन झालावाड़ से शुरू हो गया है, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साई रेड्डी के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा है, झालावाड़ जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय के समक्ष किसानों ने महापड़ाव शुरू कर दिया है, जिसमें हजारों की तादाद में किसान पहुंच गए हैं और लगातार पहुंचने का सिलसिला जारी है.
किसान संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि 50000 से ज्यादा किसान यहां झालावाड़ जिले के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों से भी पहुंचने वाले हैं, जो मांगे पूरी नहीं होने तक यही रहेंगे तथा सड़कों पर महापड़ाव जारी रहेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय किसान संघ द्वारा झालावाड़ में महापड़ाव डाला गया है तथा घोषणा की गई है कि जब तक उनकी मांगे पूरे नहीं हो जाती तब तक वह नहीं हटेंगे.
मांगे पूरी होने के बाद ही यह महापड़ाव खत्म होगा. ऐसे में झालावाड़ का नेशनल हाईवे पूरी तरह किसानों से भर चुका है तथा जगह-जगह किसान चूल्हे और भट्टियां जलाकर खाना बनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल इस आंदोलन के थमने की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आंदोलन जरूर कोई रंग दिखाने वाला है.