Vayam Bharat

BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने शुरू किया ‘जीरोपे’, 5 लाख तक का इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है ये ऐप

भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने मेडिकल लोन ऐप ‘जीरोपे’ के साथ फिनटेक सेक्टर दूसरी बार एंट्री की है. गूगल प्लेस्टोर लिस्टिंग के अनुसार, ‘जीरोपे’ को थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है, जो 3, 6, 9 और 12 महीने के ड्यूरेशन का लोन प्रोवाइड करता है.

Advertisement

जीरोपे ने लोन देने के लिए दिल्ली बेस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टरशिप की है, जो 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है. हालांकि, यह सर्विस खास तौर पर पार्टनरशिप वाले हॉस्पिटल्स में मिलती है.

भारतपे से निकलने के बाद अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और चंडीगढ़ बेस्ड एंटरप्रेन्योर असीम घावरी के साथ मिलकर जनवरी 2023 में थर्ड यूनिकॉर्न लॉन्च किया था. थर्ड यूनिकॉर्न ने क्रिकपे के साथ शुरुआत की, जिसका मुकाबला ड्रीम11, गेम्स24×7 और माई 11 सर्किल जैसे ऐप्स से होता है.

Advertisements