भरतपुर: कुम्हेर क्षेत्र के गांव बैलारा खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से एक दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मकान के अंदर सो रही बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला.
पीड़ित रूपसिंह पुत्र भगवानसिंह ने बताया कि दूसरे मकान में मां अकेली सो रही थी और सुबह 3:20 पर मकान पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है मकान के अंदर रखा पूरा सामान भी टूट गया है लेकिन गनीमत रही की पट्टी और दीवार गिरने से मां बाल बाल बच गई. आवाज सुनकर मैं और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मां को सुरक्षित बाहर निकाला.
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है हम लोग भी मेहनत मजदूरी कर अपना पालन पोषण कर रहे हैं जिला प्रशासन से अपील की है कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर मुआवजा दिया जाए जिससे आर्थिक भार न सहन करना पड़े.