भरतपुर: करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत, गाय गंभीर रूप से झुलसी…ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

भरतपुर: जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के जरीला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. गांव में लगे एक पुराने बिजली के पोल में अचानक करंट दौड़ जाने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गई. घायल गाय का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के जर्जर पोल और तारों को लेकर वे पहले भी कई बार विभाग को सूचित कर चुके थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद न तो विभाग की ओर से कोई कर्मचारी मौके पर आया और न ही किसी प्रकार का मरम्मत कार्य किया गया. इस हादसे से आहत पशुपालक राधा प्रजापति ने सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह हादसा विभाग की लापरवाही का परिणाम है और उन्हें पशु की मृत्यु से भारी नुकसान हुआ है.

Ads

घटना के बाद गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था. अब वे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की तत्काल मरम्मत की मांग कर रहे हैं.

Advertisements