भरतपुर: शादी के 16 दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जो अपनी शादी से मात्र 16 दिन पहले हत्या का शिकार हो गया. युवक का शव कौंडेर गांव के जंगलों में पड़ा मिला, और उसके नाक से खून बह रहा था. इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और उनकी खुशी मातम में बदल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

युवक के पिता विनय सिंह ने बताया कि उनका बेटा मनोज सिंह (26), जो गांगरसोली थाना कुम्हेर का निवासी था, 31 मार्च को अपने चाचा को सेंत गांव छोड़ने गया था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा.परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद 1 अप्रैल को कुम्हेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

 

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मनोज का शव कौंडेर के जंगलों में पड़ा हुआ मिला है. शव के 100 मीटर दूर उसकी बाइक भी खड़ी थी. ग्रामीणों ने जब जंगल की तरफ देखा, तो शव को देखा और पुलिस को सूचित किया.

मनोज की 18 अप्रैल को शादी होने वाली थी, और सभी परिवारवाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, लेकिन अब इस घटना ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और शादी के घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कुम्हेर अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है और उसका पोस्टमॉर्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.

Advertisements