भरतपुर: ककलपुरा गांव में जलभराव से भारी तबाही, 5 दिनों में गिरे 8 मकान…कई घरों में दरारें

भरतपुर: सेवर पंचायत समिति के गांव ककलपुरा में जलभराव ने भारी तबाही मचाई है। बीते 5 दिनों में 8 मकान गिरने से घरों का सामान खराब हो गया है और कई मकानों में दरारें आ गई हैं. पीड़ित परिवार अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, जबकि कुछ लोग जान जोखिम में डालकर घरों में रहने को मजबूर हैं. जिनके मकान गिरे हैं और दरारें आई हैं वह सभी मजदूर हैं. उनकी मांग है कि प्रशासन उनकी मदद करें जिससे फिर से वह अपने मकान बना सके. हालांकि प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चुके हैं .

गांव की पुष्पा देवी पत्नी उदय सिंह ने बताया पति मजदूरी करते हैं और इस मजदूरी से बड़ी मुश्किल से एक कमरा बनाया था जो बारिश की भेंट चढ़ गया. उनके मकान के पीछे खेत हैं जिनमें बारिश का पानी कई दिनों से जमा है जिसके चलते मकान की नींव कमजोर हुई और अचानक से मकान गिर पड़ा यह तो गनीमत रही कि उसे समय घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता. सरकार और प्रशासन से मांग है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए जिससे फिर से वह अपना मकान बनाकर रह सके.

बिरमा देवी ने बताया कि उनके पति की मौत 2003 में हो गई थी उन्होंने और अपने बड़े बेटे के सहयोग से दिन-रात मजदूरी मकान बनाया था जो इस बारिश में ताश के पत्ते की तरह ढह गया.जिससे परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. जबकि मकान में रखा सामान नष्ट हो गया और जो कमरे बचे है उनमें भी दरार है आ गई हैं .गांव के करीब 8 से 10 मकान गिर गए हैं और कई मकान ऐसे हैं जिनमें दरारें आ गई हैं .लोग डरे हुए हैं पता नहीं कब उनका मकान गिर जाए.

सभी ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक मदद मिले.

Advertisements
Advertisement