भरतपुर: मनीषा कुंतल का राजस्थान की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में चयन, जिला क्रिकेट संघ ने दी शुभकामनाएं

भरतपुर: जिले की प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ी मनीषा कुंतल का राजस्थान की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. यह चयन बीसीसीआई द्वारा गोवा में एक दिसंबर से आयोजित हो रही अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. मनीषा कुंतल, जो एक राइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन और ऑफ स्पिनर बॉलर हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन से इस उपलब्धि को हासिल किया है.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि मनीषा का चयन राजस्थान की टीम में अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. इस प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की टीम के अब तक दो मैच हो चुके हैं, और मनीषा को आगामी तीन मैचों के लिए टीम में चयनित किया गया है.

 

मनीषा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में खुशी का माहौल था, जहां मिठाइयाँ बांटी गईं और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित संघ के अन्य सदस्य जैसे नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतेय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, राजकुमार जैन, अवदेश खटाना, रजत शर्मा, रूपेन्द्र मोहन और वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया उपस्थित रहे.

मनीषा के चयन से न केवल भरतपुर जिले बल्कि पूरे राजस्थान के खेल समुदाय में खुशी की लहर है, और उन्हें उनके क्रिकेट करियर में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएँ दी जा रही हैं.

 

Advertisements
Advertisement