भरतपुर: राजीविका एवं लेंसकार्ट फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू, “दृष्टि दीदी : हर गांव – हर घर” अभियान का हुआ शुभारंभ

भरतपुर: राजस्थान ग्रामीण आजीविका परियोजना (राजीविका) एवं लेंसकार्ट फाउंडेशन के मध्य हुए एम ओ यू के अंतर्गत “दृष्टि दीदी : हर गाँव – हर घर” अभियान का शुभारंभ किया गया.  यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के मार्गदर्शन में, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह (IAS) एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक भारती गुप्ता (RAS) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.

इस पहल के तहत चयनित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.  प्रशिक्षण उपरांत ये महिलाएँ “दृष्टि दीदी” के रूप में अपने-अपने गाँवों के प्रत्येक घर में जाकर ग्रामीणों की आँखों की जाँच करेंगी. दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उपचार हेतु चयन किया जाएगा तथा एकत्रित आँकड़े केंद्रीय टीम को भेजे जाएंगे. अभियान का उद्‌द्देश्य ग्रामीण एवं निम्न आर्थिक वर्ग के परिवारों तक सुलभ और किफायती नेत्र देखभाल सेवाएँ पहुँचाना एवं दृष्टिहीनता की रोकथाम करना है.  इस अभियान से लगभग 45,000 ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच की जाएगी तथा शिविरों के माध्यम से निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे.

यह कार्यक्रम न केवल नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा बल्कि राजीविका से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का अवसर भी प्रदान करेगा.

Advertisements
Advertisement