भरतपुर: पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, नाबालिग को जान से मारने की दी धमकी…पंचायत के दबाव में पांच दिन बाद पुलिस तक पहुंचा मामला

भरतपुर: बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी ने घर के ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय से लौट रही नाबालिग को सीढ़ियों से दबोच कर मुंह दबाकर अपने हॉल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी.लेकिन इस घटना के बारे में बच्ची ने परिजनों को बताया. घटना की जानकारी के बाद सामाजिक पंचायत के दबाव के चलते यह मामला पांच दिन दबा रहा.आखिरकार इस मामले को लेकर पीड़िता की दादी ने मामला दर्ज कराया है. बयाना पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बयाना पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामला 6 दिन पुराना है.थाना क्षेत्र स्थित एक 9 वर्षीय बच्ची अपने घर के ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय से लौट रही थी. तभी पड़ोसी ने सीढ़ियों से उतरते समय पकड़ लिया और मुंह दबाकर अपने घर के हॉल में ले गया. जहां नाबालिग के विरोध करने के बाद भी व्यक्ति नहीं माना और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी ने नालाबिग को धमकाया कि इस घटना के बारे में परिजनों को बताया तो जान से मार दूंगा. लेकिन नाबालिग ने तुरंत ही इस घटना में बारे में परिजनों को बताया कि उसके साथ पड़ोसी ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद परिजनों ने गांव के लोगो को बताया
अगले दिन गांव में सामाजिक पंचायत हुई. पंचायत ने परिवार पर दबाव बनाया और रिपोर्ट दर्ज न कराने को कहा. इस दबाव के कारण परिवार पांच दिन तक चुप रहा.

सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे पीड़िता की मां बेटी को लेकर थाने पहुंची. उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एसएचओ बाबूलाल गुर्जर के अनुसार आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस बच्ची का मेडिकल बोर्ड से करवाएगी. आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisements
Advertisement