-Ad-

भरतपुर: जर्जर आवासों में रह रहे हैं पुलिसकर्मी, खुद की सुरक्षा पर उठ रहा सवाल…जिम्मेदारों ने नहीं कराई मरम्मत

भरतपुर: जिले के हलैना थाने में तैनात पुलिसकर्मी गंभीर आवासीय समस्याओं से जूझ रहे हैं. थाने परिसर में बने पुलिस क्वार्टर जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं, जिससे वहां रहने वाले पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की सुरक्षा खतरे में है.

Advertisement

पुलिसकर्मियों का कहना है कि क्वार्टरों की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, प्लास्टर टूटकर गिर रहा है और बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकता है. दरवाजे और खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. ऐसे हालातों में न केवल उनका रहना मुश्किल हो गया है, बल्कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे दिनभर सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन रात के समय जर्जर मकानों में रहना एक भय के साये में जीने जैसा है. फिर भी, उनके पास कोई विकल्प नहीं होने के कारण वे इन खतरनाक क्वार्टरों में रहने को मजबूर हैं.

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी दी कि हलैना थाने के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के आवासीय क्वार्टर जर्जर स्थिति में हैं. इनकी मरम्मत के लिए पहले ही एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था. अब पुलिस मुख्यालय से मरम्मत कार्य के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisements