भरतपुर: तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, शरीर के अंग सड़क पर बिखरे

भरतपुर: आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे के पास एक गैस टैंकर ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में महिला और पुरुष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. टक्कर मारने के बाद गैस टैंकर चालक और परिचालक वाहन को छोड़ मौके से भाग निकले. पुलिस ने बाइक और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर सारस चौकी खड़ा किया है.

जानकारी के मुताबिक, हेलक निवासी नेत्रपाल पुत्र पूरण सिंह, कृपा नेत्रपाल भरतपुर अपने रिश्तेदार को देखने आए थे, जो बीमार था. शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब जयपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सारस चौराहे पर दोनों को टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों के शरीर के कई हिस्से होकर सड़क पर बिखर गए.

30 मिनट तक दोनों के शव सड़क पर पड़े रहे. मथुरा गेट थाना पुलिस और सारस चौराहा पुलिस ने हाइवे की एंबुलेंस के सहयोग से दोनों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जिसके बाद सारस चौराहा पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

वहीं गैस टैंकर चालक और परिचालक टक्कर मारने के बाद आगे 500 मीटर दूरी पर वाहन को खड़ाकर फरार हो गए. पुलिस ने मृतकों की बाइक और टैंकर को कब्जे में लेकर सारस चौराहा पुलिस चौकी पर खड़ा किया है. स्थानीय लोग लंबे समय से सारस चौराहे पर फ्लाई ओवर बनवाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फ्लाई ओवर नहीं होने से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

Advertisements