भरथना,इटावा: भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला आजाद रोड स्थित एक सर्राफा और क्लॉथ स्टोर में शनिवार की शाम पौने 8 बजे उस समय कोहराम मच गया जब सर्राफ और क्लॉथ स्टोर की आवासीय दुकान बंद करने के बाद दुकान में हुए शॉट सर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों दुकान में आग की सूचना पर परिजनों ने निजी संस्थानों से समरसेविल चला कर आग पर जब तक काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए कीमती क्लॉथ और सर्राफ का सामान जलकर राख हो गया.
भरथना के मोहल्ला आजाद रोड निवासी अग्नि पीड़ित बृजेश कौशन उर्फ बंटी ने बताया कि रोज कि तरह वे अपनी दुकान ताला बंद करके घर के अन्दर चले गए थे.कुछ देर बाद दुकान से धुंआ निकलता देख जैसे ही शटर खोला आग की लपटे निकल पड़ी.
दुकान में भीषण आग की लपटों को देख परिजन निजी संसाधनों के माध्यम से आग बुझाने में जुट गया. जब तक परिजनों के आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रूपये का क्लॉथ और सौने चांदी के आभूषण व जरूरी अभिलेख जल कर राख हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.