भरथना : इटावा की भरथना तहसील के सामने बने शुलभ शौचालय में, जहां शौचालय के गेट पर ताला लटका रहता है, जिससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय पर इंस्पेक्टर महेंद्र का नंबर लिखा होने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है. केयरटेकर जय भी गायब रहता है और स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शौचालय के उपयोग के लिए चाबी की अनुपलब्धता का कारण यह बताया जा रहा है कि चाबी खो गई है और तहसील की महिलाएं इसे निजी उपयोग के लिए रखती हैं. शौचालय के उपयोग के बाद फिर से ताला लगा दिया जाता है, जबकि शौचालय के बाहर सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलने का समय लिखा हुआ है.
नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में शौचालय के दो केयरटेकर तैनात हैं, फिर भी तहसील गेट के बाहर बने शौचालय में ताला लगा रहता है, जो प्रशासनिक लापरवाही का संकेत है.