Vayam Bharat

दिनदहाड़े लूट की घटना से दहला भरथना, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

भरथना,इटावा : भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पडियापुरा में गुरुवार को बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक किसान पुत्र के साथ मारपीट कर उसका स्मार्ट फोन और जेब में रखे 10 हजार रूपयों से भरे पर्स लूट लिया और शिकायत करने पर जन से मारने की धमकी देकर लुटेरे बाइक दौड़ाकर भाग जाने में सफल हो गए,जबकि मारपीट और लूट का शिकार किसान पुत्र घटना स्थल पर बचाओ बचाओ की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई मदद को दिखाई नहीं दिया.

Advertisement

मारपीट और लूट के शिकार पीड़ित किसान पुत्र ने भरथना कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर लुटेरों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है. सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र.
क्षेत्र के ग्राम पडियापुरा लहरोई निवासी अर्पित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे भरथना स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति से अपने आढती सुबोध यादव से धान बिक्री के 10 हजार रूपये लेकर लौट रहा था.

इसी बीच पिता द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि खेत जुताई के लिए किराए का ट्रैक्टर लेकर लेकर आना,जिसपर वह अपने ही गांव पडियापुरा में ट्रैक्टर लेने के लिए जा रहा था जैसे ही वह गांव में स्थापित मां काली माता मन्दिर के समीप पहुंचा इसी बीच एक बाइक सवार गांव निवासी बहुचर्चित नामजद दबंग अपने एक अज्ञात बदमाश को लेकर उसके पीछे आ गया,फिर दोनों बदमाशों ने उसे राह चलते रोक लिया और कॉलर पकडकर मारपीट करते हुए गला दबाने लगे.

जिसपर वह झडपडाने लगा और उपरोक्त दोनों बदमाशों ने उसका रीयल मी कम्पनी का स्मार्ट फोन,जिसमें सिम संख्या- 9720912181 व 7454942166 पडी थी, जेब से जबरन लूट लिया. साथ ही पेण्ट की दूसरी जेब में आढती से लाये गये 10 हजार रूपयों व अन्य आवश्यक दस्तावेजों से भरा पर्स लूटकर किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक दौडाकर भाग जाने में सफल हो गये.

पीड़ित ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद प्रार्थी कुछ राहगीरों के आने का इन्तजार करने लगा। जिस पर एक राहगीर से मदद की गुहार लगाने 112 नम्बर पुलिस को सूचना देनी चाही,लेकिन फोन नहीं लग सका. जिसके बाद उसने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी.

पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त नामजद कुछ समय पूर्व भी उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दे चुका है,लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं की थी. आज की घटना के सम्बन्ध में पुनः कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है. पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisements