गुजरात में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजकोट से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला के बयान पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. क्षत्रिय समाज के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में घिरे रुपाला के खिलाफ भरूच क्षत्रिय समाज में भी बड़ा विरोध दिखाई दे रहा है. भरूच में कलेक्टर ऑफिस परिसर में ज्ञापन देने पहुंचे क्षत्रिय समाज के पुरुषों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी कि “पीएम मोदी और बीजेपी से कोई बैर नहीं है, रूपला तेरी खेर नहीं”
परसोतम रुपाला की तरफ से मांगी गई माफी को भी भरूच क्षत्रिय समाज ने खारिज करते हुए एक ही मांग दोहराई है कि परसोतम रूपला को बीजेपी के राजकोट उम्मीदवारी से दूर करे. भरूच क्षत्रिय समाज के युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के पास पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला जलाने की कोशिश की, पुलिस ने युवाओं से पुतला छीनकर युवाओं को रोक कर पुतला दहन नहीं होने दिया.
पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला जलाने की बात को लेकर पुलिस और क्षत्रिय युवाओं में नोकझोंक भी हो गई थी. भरूच क्षत्रिय समाज की महिलाओं में भी पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ काफी आक्रोश और गुस्सा देखा गया था.