भिलाई: दोस्त के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुँचा युवक, लोहे की रॉड से हमला कर हत्या

दुर्ग जिले के भिलाई में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसका मर्डर कर दिया। पड्डा हाउस के पास 2 दोस्तों में झगड़ा हो गया। तभी एस. कामेश राव (30) ने उनका बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया लेकिन आधे घंटे बाद दोस्त ने उसे ही मार डाला।

मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है। गंभीर चोट लगने से कामेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

लोहे की रॉड ले सिर पर मारा

बुधवार (17 सितंबर) की रात खुर्सीपार के पड्डा हाउस के पास शराब भट्ठी के पीछे गली में वारदात हुई। बताया जा रहा है कि कामेश अपने दोस्त के साथ खड़ा था, तभी आरोपी सुरेंद्र महानंद वहां पहुंचा और विवाद करने लगा।

पहले सुरेंद्र ने देवेंद्र उर्फ प्रेम से मारपीट की। विवाद बढ़ता देख कामेश बीच-बचाव करने पहुंचा और दोस्त को छुड़ाने लगा। मामला यहां सुलझ गया था। लेकिन आधे घंटे बाद आरोपी सुरेंद्र ने लोहे की रॉड उठाकर कामेश के सिर पर वार कर दिया।

सुरेंद्र और देवेंद्र के बीच हुई थी कहासुनी

पुलिस के अनुसार, 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे विवाद शुरू हुआ था। शराब भट्ठी के पास अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसी दौरान आरोपी सुरेंद्र और देवेंद्र के बीच कहासुनी हुई। मामला हाथापाई तक पहुंचा तो बीच-बचाव करने आए कामेश की जान चली गई।

घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

दोनों ही पेशे से ड्राइवर और पड़ोसी

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि होटल पड्डा प्राइड के पीछे स्थित राजेंद्र नगर खुर्सीपार में जिनके बीच विवाद हुआ वे दोनों पड़ोसी और दोस्त हैं। दोनों ही ड्राइवर हैं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

इस दौरान तीसरा व्यक्ति कामेश राव झगड़े को बीच बचाव करके छुड़ा दिया। इसके बाद तीनों ही अपने-अपने घर चले गए। लेकिन रात के 11:30 के सुरेश महानंदा पड़ोस में ही रहने वाले एस कामेश राव के घर पहुंच गया। कामेश के बीच बचाव करने से नाराज होकर रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया।

आए दिन होते हैं विवाद

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब भट्ठी इलाके में आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते हैं। पुलिस की गश्त कम होने से अपराधी तत्व सक्रिय रहते हैं। कामेश की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी का जल्द ही पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisement