सेक्टर-9 में लहराया भिलाई का सबसे बड़ा भगवा ध्वज:श्रीराम जन्मोत्सव समिति की पहल; बोले- ये सनातनी एकता और समर्पण का प्रतीक

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने सेक्टर 9 चौक में भिलाई का सबसे बड़ा भगवा ध्वज लहराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के लोग मौजूद रहे। विधिवत पूजा-अर्चना और भगवान श्रीराम की आरती की गई। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम की गूंज से भगवामय हो गया।

Advertisement

इस मौके समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय मनीष पाण्डेय ने कहा कि, ‘यह हम सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि इस्पात नगरी भिलाई में सेक्टर-9 चौक पर सबसे बड़ा भगवा ध्वज लहराने जा रहा है। यह ध्वज हमारी संस्कृति, धार्मिक मूल्यों और सनातन परंपराओं का प्रतीक है।

इस आयोजन के माध्यम से हम अपनी आस्था को सशक्त कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपराओं का महत्व समझा रहे हैं। यह आयोजन हमारे सनातनी एकता और समर्पण का प्रतीक है।’

एक मुट्ठी दान से रामनवमी कार्यक्रम का आयोजन

राम जन्मोत्सव समिति के द्वारा हर साल शहर में बड़े ही धूमधाम से रामनवमी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह समिति पिछले 40 सालों से लगातार यह आयोजन करते आ रही है। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय हैं। समिति के द्वारा इस दिन पूरे शहर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाती है।

इसके साथ ही ध्वज लेकर चलने वाले ध्वजवाहकों को हर साल समिति के द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस साल भी समिति रामनवमी आयोजन का 40वां वर्ष पूरा करेगी और भव्य आयोजन करेगी। इस आयोजन के लिए समिति के लोग घर घर जाकर रामनवमी तक ‘एक मुट्ठी दान श्रीराम के नाम’ का दान मांगते हैं।

जरूरतमंदों की मदद, समाज सेवा का संदेश

इस अभियान से एकत्रित अनाज से जरूरतमंदों की मदद की जाती है और रामनवमी के पावन अवसर पर सामाजिक सेवा का भी संदेश दिया जाता जाता है।

ध्वज फहराने के दौरान समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, आरएसएस विभाग प्रचारक रोशन कुमार, समिति के जिला अध्यक्ष मदन सेन, महिला शाखा अध्यक्ष शीला बाघमार मौजूद रहीं।

इसके अलावा ईश्वरी नेताम, रिंकू साहू, मेघा कौर, करण कन्नौजे, गोल्डी सोनी, धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, दीपक पांचाल, मुकेश सिंह, अनिल सोनी, गोपाल गुप्ता, रोहित तिवारी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और आमजन मौजूद थे।

 

Advertisements