छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के गुड्डू राय को 34 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। वह पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गुड्डू राय का पूरा नाम विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू बिहारी है। वो दुर्ग जिले के भिलाई में शांति नगर सड़क नंबर 5बी मकान नंबर 526 में रहता है। बलौदाबाजार जिले के थाना हथबंद पुलिस को उसकी पिछले 4 महीने से तलाश थी। पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार को जेल भेजा है।
हथबंद पुलिस के मुताबिक 13 अक्टूबर 2024 को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के केसदा गांव स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। पुलिस ने बलौदाबाजार एसपी के निर्देश पर वहां छापेमार कार्रवाई की थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को फार्म हाउस 504 पेटी अंग्रेजी गोवा और 28 पेटी देसी मसाला शराब मिली थी। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 34 लाख 30 हजार रुपए थी। इसमें कुल शराब 4788 बल्क लीटर थी। पुलिस ने जब्ती के दौरान पाया कि शराब मध्य प्रदेश राज्य की निर्मित थी। बोतल में फॉर सेल इन मध्य प्रदेश ओनली लिखा हुआ था।
छापेमार कार्रवाई के बाद हथबंद और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों और गवाहों से पूछताछ की तो पता चला कि यह शराब गुड्डू बिहारी नाम के युवक ने छिपाई है। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वो वहां से फरार हो गया था। पुलिस को उसकी तभी से तलाश थी और रविवार को वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में कबूल किया अपराध
पुलिस ने गुड्डू बिहारी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना आरोप कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ मिलकर शराब को यहां छिपाया था और उसे अवैध रूप से बेचने वाला था।