Vayam Bharat

भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़

भिलाई: भूपेश बघेल का काफिला रोके जाने का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भिलाई सेक्टर तीन के थाने का घेराव करने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ता जब थाने के बाहर पहुंचे तो वो काफी गुस्से में दिखाई दिए. नाराज कार्यकर्ता लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उनको वहां से हटाने की कोशिश शुरु कर दी. पुलिस ने जैसे ही उनको वहां से हटने का आदेश दिया, कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस चलती रही. कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि काफिला रोकने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

पुलिस ने भांजी कार्यकर्ताओं पर लाठियां: पुलिस के समझाने पर जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको हटाने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई को देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया. नाराज कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थाने के बाहर सड़क जाम और हंगामे के हालत बन गए. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए हल्के तरीके से लाठियां भी भांजी. पुलिस का एक्शन होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता इघर उधर भागने लगे. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने से दूर भी कर दिया. पूरे हंगामे के दौरान सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

विवाद के पीछे की वजह: दरअसल आरोप है कि बीते दिनों कथित बजरंग दल के दो लोगों ने दुर्ग में भूपेश बघेल का काफिला रोक दिया था. काफिला रोकने के बाद भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जब इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को भूपेश बघेल के निजी सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया गया. केस दर्ज होने की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी. केस दर्ज होने के बाद भी कांग्रेस का गुस्सा थमा नहीं. कांग्रेस के कार्यकर्ता अब बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सड़क पर मची अफरा तफरी: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सड़क पर घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा. सड़क से गुजरने वाले मुसाफिर भी प्रदर्शन के चलते परेशान नजर आए. हंगामा और सड़क जाम होने के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस को लाठियां भांजते देख लोग भी डरे सहमे नजर आए. आस पास के दुकानदार भी हंगामे के चलते घबराए नजर आए.

Advertisements