भिलाई स्टील प्लांट में एसएमएस 3 पदस्थ जीएम अतुल बनडाले की कार में सोमवार सुबह आग लग गई। आग इतनी तेज थी की जब तक उसे बुझाया जाता कार पूरी तरह से जल गई। भिलाई नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को 14 अप्रैल की सुबह सूचना मिली थी कि भिलाई स्टील प्लांट में पदस्थ एक अधिकारी के सेक्टर 9 स्थित बंगले के बाहर खड़ी एसयूवी कार में आग लगी है। उन्होंने तुरंत एक दमकल वाहन को टीम के साथ वहां भेजा।
टीम ने मौके पर जाकर देखा कि एक जायलो कार आग की लपटों से घिरी है। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दो दो वाटर जेट के जरिए आग को बुझाया गया, लेकिन आग फिर से भड़क जा रही थी। लगभग दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
नहीं पता चला आग लगने का कारण
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक कार में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। जीएम अतुल बनडाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। जहां कार पार्क थी वहां सूखी घास थी, इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर कुछ फेंका होगा और घास में आग लगने से वो कार तक पहुंच गई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।