Vayam Bharat

भिलाई: ठगी के आरोपी को पकड़ने पहुंची उत्तराखंड पुलिस, लंबे समय से छिपकर रह रहा था युवक, गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर लौटी

उत्तराखंड पुलिस ठगी के एक आरोपी को पकड़ने सोमवार को भिलाई पहुंची. उन्होंने छावनी थाना क्षेत्र से ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे रिमांड पर अपने साथ लेकर गई. छावनी पुलिस ने बताया कि राजू बाघ (39) ठगी के मामले में आरोपी है. उसके खिलाफ धारा 420, 120बी, 66डी IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वो काफी समय से फरार चल रहा था. उन्हें पता चला था कि वो भिलाई के बसंत टॉकीज के पास कहीं छिपकर रह रहा है. छावनी पुलिस ने राजू बाघ का पता किया, तो जानकारी मिली कि वो यहां काफी समय से रह रहा है. उसे शक न हो, इसे देखते हुए पुलिस राजू बाघ के पास पहुंची और पूछताछ के बहाने थाने लेकर आ गई.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे उत्तराखंड से आई पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपी को दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी का रिमांड लिया और फिर उसे अपने साथ लेकर चली गई.

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्देश दिया है कि वो ना सिर्फ गश्त को बढ़ाएं, बल्कि स्थायी वारंटियों की भी धरपकड़ को तेज करें. इसके साथ ही जेल से छूटे आरोपी और गुंडे-बदमाशों पर नजर रखें. साथ ही साथ बाहर से आकर रहने वाले लोगों का भी पुलिस वेरिफिकेशन कराएं.

Advertisements