छत्तीसगढ़ के युवाओं को हुनरमंद बनाने की मुहिम ‘विश्व कौशल महाकुंभ’ के जरिए भिलाई की रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के 8183 युवाओं को ऑनलाइन मोड में ट्रेनिंग देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
7 दिनों में युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट, चैट जीपीटी, कॅरियर विकल्प, इंस्टाग्राम से कमाई और एमएस एक्सल की ट्रेनिंग दी है। युवाओं को इन पांच विधाओं में माहिर बनाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों के एक्सपर्ट्स ने ऑनलाइन कक्षाएं लीं।
इस नए कीर्तिमान को ‘गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड’ में शामिल कर लिया गया है। 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में इस वल्र्ड रिकॉर्ड की घोषणा होगी। सीएम साय के हाथों प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में गूगल के इंडिया हैड, आईबीएम के उच्च अधिकारी और ईसी काउंसिल के उपाध्यक्ष भी बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रूंगटा यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम की घोषणा
रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सम कुलपति डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि, शिक्षा को लेकर युवा वर्ग की अपेक्षाएं अब लोकल नहीं है, वहीं अब कंपनियां भी अपेक्षा करती हैं कि, युवा वैश्विक स्किल्स से लैस हो।
ऐसे में युवा व कंपनी दोनों ही अपेक्षाओं को पूरा करने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल, आईबीएम और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ कंसलटेंट यानी ईसी काउंसलि के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम का आगाज रूंगटा यूनिवर्सिटी करने जा रही है। इससे रूंगटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को नई टेक्नोलॉजी सीखने मिलेगी।
बता दें कि, ईसी काउंसलि साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करने वाला एक वैश्विक संगठन है। यह सर्टिफाइड एथिकल हैकर्स को प्रमाणित करता है। सूचना सुरक्षा पेशेवरों को आवश्यक कौशल और ज्ञान देना इस संगठन का मुख्य काम है।
हार्वर्ड और कैम्ब्रिज से एमओयू
रूंगटा यूनिवर्सिटी के प्रो-वीसी डॉ. मनीष मनोरिया ने बताया कि, मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए दुनिया का सबसे नामी संस्थान अमेरिका का हॉवर्ड बिजनेस स्कूल है। खुशी की बात यह है कि, रूंगटा यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड से विशेष करार किया है।
इसके तहत रूंगटा यूनिवर्सिटी के बीबीए और एमबीए विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। इसी तरह इंग्लिश ग्लोबल लैंग्वेज है, जिसमें रूंगटा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी माहिर होंगे।
हर एक छात्र फर्राटेदार इंग्लिश बोले, इसके लिए यूके कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अनुबंध किया गया है। इस अनुबंध के तहत कैम्ब्रिज की फैकल्टी रूंगटा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को इंग्लिश का बी-1 अपस्किल सर्टिफिकेट कराएगी।
क्या है रूंगटा का कौशल महाकुंभ
रूंगटा आर-1 ग्रुप के सीईओ सोनल रूंगटा ने बताया कि, विश्व कौशल महाकुंभ रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की एक पहल है जिसका मकसद छत्तीसगढ़ सहित देश के युवाओं को स्किल बनाना है। इस मुहिम के जरिए रूंगटा ग्रुप ने एक दर्जन से अधिक विधाओं के लिए देश-विदेश के एक्सपट्र्स ने खास करार किया है।
यह एक्सपर्ट ऑनलाइन मोड से युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। हर दिन दो घंटे की कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जाएंगी। इसके बाद एक छोटा सा क्विज टेस्ट होगा, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
इस मुहिम के पहले चरण में रूंगटा यूनिवर्सिटी ने 8183 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें ही वल्र्ड रिकॉर्ड कायम हो गया। अब जल्द ही रूंगटा ग्रुप खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम करेगा। इसमें करीब एक लाख युवाओं को जोडने की तैयारी है।
पहले ही साल में रचे कीर्तिमान
प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज इस साल से रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में तब्दील हो गया है। यह देश की पहली यूनिवर्सिटी है, जिसका सिलेबस गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा यानी फेसबुक, अमेरिका की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, अमेजन और आईबीएम जैसी 20 नामी कंपनियों के एक्सपट्र्स ने मिलकर तैयार किया है।
इसी सिलेबस के आधार पर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और मैनेजमेंट के विषयों की पढ़ाई होगी। विद्यार्थियों के पास गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के स्किल सर्टिफिकेट होंगे। पहले साल में ही रूंगटा यूनिवर्सिटी की सभी 1458 सीटें फुल हो गई हैं।