भीलवाड़ा: जिले के चोहली गांव के पास बनास नदी को पैदल पार करने की कोशिश एक बुजुर्ग को भारी पड़ गई। खाखूदा निवासी 60 वर्षीय शंकरलाल पुत्र प्रताप भील नदी की पुलिया को पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं।
चोहली गांव के पास बनास नदी की पुलिया पर करीब चार फीट तक पानी बह रहा था। इसी दौरान शंकरलाल चोहली से राजगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे पुलिया पर चढ़े, पानी के तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहते हुए शंकरलाल ने कुछ दूरी पर एक बबूल के पेड़ को पकड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन तेज बहाव के चलते वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और पानी में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी मौके पर पहुंचीं। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया। SDRF की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है और नदी में तलाश अभियान जारी है।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान उफनती नदियों और नालों को पार करने का प्रयास न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।