भीलवाड़ा: की कपड़ा नगरी एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गई है. बिना बिल भुगतान को लेकर एक सप्ताह पहले सुर्खियों में आए इस शहर में अब जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की 12 से अधिक टीमों ने केमिकल उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों के 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के बेटे निखिल डाड के घर और दफ्तर पर केंद्रित है.
पिछले एक महीने से केंद्रीय एजेंसियां जीएसटी चोरी और फर्जी बिलिंग के एक बड़े नेटवर्क को लेकर कपड़ा उद्योगपतियों के लेन-देन पर नजर रख रही थीं. इसी क्रम में, पिछले हफ्ते केंद्रीय जीएसटी टीम ने भीलवाड़ा के एक सरिया उद्योगपति के आवास और कार्यालय पर छापेमारी कर करीब 19 करोड़ रुपये की वसूली की थी. अब जयपुर से आई DGGI की विशेष टीमों ने गुरुवार को टैक्स चोरी की जांच को आगे बढ़ाते हुए भीलवाड़ा में एक प्रोसेस हाउस (जहां कपड़े प्रोसेस होते हैं) और कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दबिश दी.
यह भीलवाड़ा में जीएसटी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी एक साथ हुई सर्च कार्रवाई है. शुरुआती तलाशी में टीमों ने कई महत्वपूर्ण और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनका विश्लेषण किया जाना बाकी है. DGGI की टीमें फिलहाल कुमुद विहार के एक फ्लैट और प्रोसेस हाउस समेत 6 से अधिक निजी कार्यालयों में तलाशी अभियान चला रही हैं.