भीलवाड़ा: जिंदल रोड पर वन विभाग की नर्सरी में भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर खाक

 

Advertisement

भीलवाड़ा : जिले के पुर थाना क्षेत्र स्थित जिंदल रोड पर फूट्या चौराहे के पास सोमवार को अचानक जंगल में आग लग गई. यह आग कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर गई और वन विभाग की नर्सरी में लगे सैकड़ों पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद घने वृक्षों के साथ-साथ जंगल में रहने वाले पक्षियों और अन्य जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है. आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही जिंदल से अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा नगर निगम से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना की गई.

आग और घने धुएं के कारण पास के क्षेत्रों – दरीबा, कोटड़ी और पांसल – में आवागमन भी प्रभावित हुआ. हालांकि, खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की सूचना मिल चुकी थी. प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisements