भीलवाड़ा: मृतक और बच्चों के नाम पर उड़ाया मनरेगा का पैसा, भीलवाड़ा की इस पंचायत में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

भीलवाड़ा: मृतक व बच्चों के नाम पर उड़ाया मनरेगा का पैसा, भीलवाड़ा की इस पंचायत में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर भीलवाड़ा ज़िले की आसींद तहसील की बोरेला ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पंचायत ने मृतक और स्कूली बच्चों को मजदूर दिखाकर लाखों रुपए की राशि का दुरुपयोग कर डाला.
जानकारी के अनुसार, पंचायत ने दलेल सिंह नामक व्यक्ति, जिसकी मृत्यु वर्ष 2019 में हो चुकी थी, को 2023-24 में मस्टररोल में दर्ज कर मजदूरी का भुगतान कर दिया. वहीं कई स्कूली छात्रों के नाम पर भी जॉब कार्ड बनाकर उन्हें 50 से 60 दिन तक कार्यरत दिखाया गया और हजारों रुपए की रकम निकाल ली गई.
इस फर्जीवाड़े को लेकर स्थानीय निवासी कैप्टेन पोखरलाल ने जिला परिषद में शिकायत दर्ज कराई, आरोप है कि सरपंच कंचन गुर्जर और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से मृतक व नाबालिग छात्रों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई.शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश जरूर दिए हैं, लेकिन रिपोर्ट लंबित है.
ग्रामीणों का कहना है कि बोरेला पंचायत में यह पहला मामला नहीं है, पहले भी फर्जीवाड़े की शिकायतें होती रही हैं, लेकिन दोषी बच निकलते हैं. यह स्थिति नरेगा जैसी कल्याणकारी योजना पर सवालिया निशान खड़ा करती है. ग्रामीण जनता अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुंचे और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके.
Advertisements
Advertisement