भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान (वीजीजेएसजेए) के तहत आयोजित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत सराहना पत्र जारी किया है. राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों में भीलवाड़ा जिले का प्रदर्शन जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में राज्य में सर्वश्रेष्ठ रहा.
जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया. मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की नेतृत्व क्षमता और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की साथ ही भविष्य में भी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. यह सराहना पत्र जिला कलेक्टर संधू के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करता है.