भीलवाड़ा: रक्षाबंधन पर पौधों की रक्षा का संकल्प, शहरी मनरेगा कर्मियों का अनोखा नवाचार

भीलवाड़ा: जिले के जहाजपुर में रक्षाबंधन के अवसर पर शहरी मनरेगा योजना के तहत जहाजपुर में एक अनोखी पहल की गई. मनरेगा कर्मियों ने पौधों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया और प्रकृति के प्रति गहरा लगाव व जिम्मेदारी का संदेश दिया.

नगरपालिका उपाध्यक्ष राजीव कांटिया एवं भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल सहित पार्षदों ने आज बरगद का पेड़ लगा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा के “हरित जहाजपुर” के सपने को साकार करने में पालिका ईओ राघव मीणा एवं तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज ने बखूबी अपना योगदान देकर इस सपने को पूरा करने में लगातार प्रयासरत हैं. अधिक से अधिक छायादार पेड़ लगाने और उनकी देखभाल को लेकर पालिका टीम प्रतिबद्ध है.

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निर्धारित 7,500 पौधे लगाने के लक्ष्य के अंतर्गत, पालिका क्षेत्र में पौधारोपण अभियान जोरशोर से चल रहा है  इसी क्रम में चंबल ऑफिस के सामने चारागाह भूमि पर पौधे रोपे गए। उनकी सुरक्षा के लिए चारों ओर जाली व खंभों से फेंसिंग करवाई गई, जबकि पानी की व्यवस्था के लिए पौधों के आसपास छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर बरसाती पानी एकत्र करने की व्यवस्था की गई. इसके अलावा, अलग से एक पोंड खुदवाकर पानी स्टोर किया गया, ताकि पौधों को समय-समय पर सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके. यह नवाचार न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का अमूल्य उपहार भी साबित होगा.

इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष राजीव कांटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल, पार्षद रामप्रसाद रेगर, राजकुमार माली, पंकज घारू सहित मनरेगा कार्मिक मौजूद थे‌.

Advertisements