नशे के सौदागरों पर भीलवाड़ा पुलिस का शिकंजा, जोधपुर के तस्कर से 64 किलो डोडा चूरा बरामद

भीलवाड़ा : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत जहाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 64 किलो 280 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक मय जाप्ता टीम के साथ 12 जुलाई 2025 को भूतेश्वर महादेव शक्करगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान शक के आधार पर एक कार (DL2C AU 8140) को रोका. पूछताछ में चालक ने अपना नाम दीनदयाल पुत्र भेमाराम, उम्र 39 वर्ष, निवासी भोल जी की बाणी, थाना पीथावास, जिला जोधपुर बताया. पुलिस को कार के पीछे की सीट पर रखे सफेद कट्टों पर संदेह हुआ.
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से 3 कट्टों में डोडा चूरा पाया गया. चारों कट्टों का कुल वजन 64 किलो 280 ग्राम निकला. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण संख्या 190/2025 के तहत जांच शुरू की है.
गिरफ्तार आरोपी
दीनदयाल पुत्र भेमाराम, उम्र 39 वर्ष, निवासी भोल जी की बाणी, थाना पीथावास, जिला जोधपुर
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
राजकुमार नायक, पुलिस निरीक्षक व थानाधिकारी,
सउनि इस्लाम खा, कांस्टेबल कांशीराम, रामचंद्र, मंगल सिंह, आरिफ खां, राधेश्याम, मनराज, रिकम, शशी शेखर, ममता, नीतू कुमारी
Advertisements