भीलवाड़ा की अश्विनी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:उज्बेकिस्तान की रेसलर को हराया; राजस्थान की पहली महिला अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियन बनी

भीलवाड़ा की बेटी अश्विनी विश्नोई ने अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियन जीत ली। अश्विनी अपने फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की मुखायो राखीमजोनोवा से 3-0 से जीती।वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली वे प्रदेश की पहली महिला पहलवान बन चुकी हैं।

2 साल में जीते 5 गोल्ड मेडल

अश्विनी ने 2 साल में इंटरनेशनल लेवल पर 5 गोल्ड मेडल जीते हैं । इस बार उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप के 65 किलो में भाग लिया, इस चैंपियनशिप में अश्विनी ने पांच मुकाबले में विपक्षी को एक भी अंक नहीं लेने दिया।

फाइनल सहित 5 मुकाबले में विपक्षी को 0 पर समेटा

शिव व्यायाम शाला के कोच कल्याण विश्नोई ने बताया- अश्विनी ने पहले मुकाबले में अल्जीरिया की पहलवान को टेक्निकल आधार पर 10 -0 से हराया। इसके बाद हंगरी की पहलवान को टेक्निकल श्रेष्ठ के आधार पर 13-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की पहलवान को 10-0 से हराया किया।सेमीफाइनल मुकाबले में रूस की पहलवान को 7-0 से हराया और फाइनल मुकाबला उसने उज्बेकिस्तान की पहलवान ​​​​​​​मुखायो को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।

भीलवाड़ा पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

अश्विनी के पिता मुकेश बिश्नोई एक फैक्ट्री मजदूर हैं और मां हाउसवाइफ है। अश्विनी 2018 से अपना कुश्ती का सफर शुरू किया। अश्विनी के माता-पिता को पूरा भरोसा था कि वो गोल्ड मेडल जीतेगी। उसके भीलवाड़ा पहुंचने पर शहर भर के पहलवानों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

Advertisements