Vayam Bharat

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एंट्री से गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, BJP का त्वरित पलटवार…

छत्तीसगढ़ की राजनीति में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की एंट्री के साथ ही राज्य की सियासत तेज हो गई है. यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को रायपुर की सेंट्रल जेल पहुंचकर यहां बंद बलौदाबाजार हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की है, इधर चंद्रशेखर ने 20 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करने की बात कही तो उधर राज्य में सत्ताधारी बीजेपी भी एक्टिव हो गई, बीजेपी ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई और कहा कि राज्य में पुलिस अपना काम करेगी, सतनामी समाज के लिए जितना काम बीजेपी ने किया है, उतना काम किसी भी पार्टी ने नहीं किया.

Advertisement

सतनामी समाज के लोगों से मिले चंद्रशेखर 

चंद्रशेखर रावण ने जेल में  बलौदाबाजार हिंसा के आरोपियों से मुलाकात के बाद कहा ‘सतनामी समाज को छत्तीसगढ़ की सरकार कुचलना चाहती है, क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को जेल भेजा गया है. उनके परिवार आज खून के आंसू रो रहे हैं, क्योंकि इन परिवारों में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है, इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि सतनामी समाज के लोगों की रिहाई तुरंत की जाए. लेकिन अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो फिर 20 फरवरी को देशभर से भीम आर्मी के लोग रायपुर पहुंचेंगे और प्रदेश के सीएम हाउस का घेरावा किया जाएगा. क्योंकि जेल के अंदर लोगों से मुलाकात के बाद मुझे यह अंदाजा हुआ है कि पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए इन लोगों को जेल में डाला है.

बलौदाबाजार हिंसा की रिपोर्ट आ जाने दीजिए 

भीम आर्मी चीफ ने कहा ‘बलौदाबाजार में जो घटना हुई थी, उसके लिए एक टीम बनाई गई है, जब उसकी रिपोर्ट आएगी तो सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी होगा, लेकिन सरकार के मन में सतनामियों के खिलाफ दुर्भावना आई है. यह सब उसी का परिणाम है. लेकिन सतनामी समाज का गौरव है और उसकी रक्षा करना महत्वपूर्ण काम है.’ हालांकि इस दौरान जब उनसे जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और कवासी लखमा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं केवल सतनामी समाज के लोगों से मिलने आया था

बीजेपी ने किया चंद्रशेखर रावण पर पलटवार 

वहीं चंद्रशेखर रावण को लेकर जब डिप्टी सीएम अरुण साव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘चंद्रशेखर रावण राजनीतिक दल के नेता हैं. वे अपनी गतिविधियां करेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ शांति और सदभावना का गढ़ है और हमारी प्राथमिकता इसे बनाए रखना है. पुलिस प्रशासन अपना काम करेगी. सतनामी समाज को मान सम्मान और गौरव देने का काम बीजेपी ने किया है. इतना काम किसी अन्य दल ने नहीं दिया है.’

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चंद्रशेखर रावण की एंट्री के बाद राज्य की राजनीति भी गर्माती दिख रही है, क्योंकि अब तक बलौदाबाजार हिंसा के मामले में बीजेपी और कांग्रेस ही आमने-सामने थी, लेकिन अब एक तरह से चंद्रशेखर रावण ने तीसरे मोर्चे के तौर पर एंट्री कर दी है. जिससे बीजेपी भी एक्टिव दिख रही है.

Advertisements