भिंड: कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की दी चेतावनी, यह रहेगा मुद्दा

भिंड: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पर आज कार्यकर्ता बैठक आयोजित कर प्रेसवार्ता रखी जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित तमाम विभागों के जिला अध्यक्षों ने मीडिया के सामने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. जिसमें हाईवे के मुद्दे को आगे रखकर कांग्रेसियों ने जल्द जन आंदोलन छेड़ने की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है.

Advertisement

 

दरअसल भिंड ग्वालियर इटावा हाईवे एनएच 719 पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही है. जिसको लेकर अब कांग्रेस भी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इस हाइवे को जल्द बनाने की मांग कर रही है और इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान का कांग्रेसियों ने आगाज करने की बात मीडिया के सामने कही हैं.

 

कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रंजीत सकवार ने कहा है कि यह जनता से जुड़ा हुआ हाईवे का मुद्दा है. इसको लेकर सरकार को गंभीर होकर इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस हाइवे पर लोगों की मौतों का ग्राफ कम हो सके. अगर भाजपा सरकार इस ओर अब ध्यान नही देती है तो पूरी ताकत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता इनका विरोध करेंगे. हालांकि कांग्रेसियों के द्वारा प्रेसवार्ता कर हाइवे के मुद्दे को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया हैं.

Advertisements