Madhya Pradesh: भिंड में पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, भरौली थाना क्षेत्र के बर के पुरा गांव में एक लगुन फलदान के कार्यक्रम में जमकर हर्ष फायरिंग हुई.
इस फायरिंग में गोली लगने से दुल्हन के ममेरे भाई सरपंच के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद गाँव मे मातम पसर गया, दरअसल अमायन थाना क्षेत्र के अडोखर गाँव के रहने बाले विश्राम सिंह चौहान की बेटी की शादी भारौली थानां क्षेत्र के बर के पुरा के रहने बाले राजेन्द्र सिंह के बेटे से होनी थी. 25 अप्रैल गुरुवार को लगुन फलदान का कार्यक्रम था. जिसमे दुल्हन का ममेरा भाई प्रियांशु अपने दोस्त दिलीप बघेल के साथ बर के पुरा गांव कार्यक्रम स्थल पर पहुचा. जहाँ लगुन चढ़ रही थी. उसी दौरान दूल्हे के आधा दर्जन से अधिक दोस्तो ने मिलकर हर्ष फायरिंग कर दी. एक दर्जन से अधिक गोलियां चली, कुर्सी पर अपने दोस्त के साथ बैठा 16 साल का नाबालिग प्रियांशु और उसका दोस्त दिलीप बघेल घायल हो गया. गोली लगने से घटना स्थल पर मौत हो गया.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, घायलो को लेकर जिला अस्पताल पहुचे, जहाँ प्रियांशु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दिलीप बघेल को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्तर पर पहुंची घटना स्थल का मौका महीना कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि, आरोपी दूल्हा पक्ष की तरफ से थे. इसलिए दूल्हे के परिजनों ने चुप्पी साध रखी है.