भिंड : विधायक को मंत्री जैसा प्रोटोकॉल देने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र

भिंड : कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बुधवार को बायपास रोड स्थित टिकासरे पर प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के कुछ थाना प्रभारियों पर विधायक के आओ भगत की आरोप लगाते हुए वसूली के भी गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखने को भी जानकारी दी.

Advertisement

 

ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधायक अमरीश शर्मा के द्वारा लहार क्षेत्र के रोन और रावतपुरा सहित कई जगह पर पुलिस अपने वाहन से फॉलो कर गाड़ी को आगे पीछे दौड़ाते हुए सायरन बजाकर मंत्री जैसी प्रोटोकॉल फॉलो कर चलती है. पुलिस प्रशासन द्वारा विधायक की इस कदर आओ भगत करने से उनके प्रभाव को बढ़ा रही. जिसके चलते पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारियों की आमजन की बीच मे भारी चर्चा बनी हुई है. लेकिन इस पूरे मामले की खुद कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर शिकायत की है.

 

वहीं उन्होंने दो दिन पूर्व मछंड क्षेत्र में हुई घटना में किसान की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मछंड चौकी प्रभारी को आड़े हाथों लेकर वसूली के आरोप लगाए. और कहा कि अगर 15 तारीख तक चौकी प्रभारी पर कार्रवाई नही की तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मछंड चौकी का घेराव कर प्रदर्शन करेगी.

Advertisements