भिंड : शहर के हाउसिंग कॉलोनी में आज गुरुवार के रोज शिव महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी पर कमर्शियल टैक्स की टीम ने छापा मार कार्रवाई की जिसमें एक कैंटर में परचून का सामान भरा हुआ था जिस पर बिल्टी और बिल नहीं था जिसको लेकर कमर्शियल टैक्स टीम के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस जारी 30 हजार 250 रुपए की पेनल्टी लगाई है.
ज्ञात हो कि इंदौर हेड ऑफिस के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा विशेष अभियान के तहत आज कमर्शियल टैक्स सहायक आयुक्त हरीश कुमार मौर्य को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हाउसिंग कॉलोनी में एक केंटर में परचून का समान लोड होकर आया है जब टीम मौके पर पहुंची और उसने जांच पड़ताल शुरू की तो केंटर में लोड सामान के चालक बैध दस्तावेज नही दिखा पाया.
जिस पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के द्वारा विभागीय नियमों को ध्यान में रखकर 30 हजार 250 रुपए की पेनल्टी लगाते हुए वाहन को जप्त कर ट्रांसपोर्ट संचालक को नोटिस जारी कर पेनल्टी बसूली गई.