Left Banner
Right Banner

भिंड : रेत माफियाओं ने कलेक्टर पर किया हमला, बाल बाल बचे कलेक्टर, पथराव और फायरिंग का दावा

भिंड : कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल रात 10:00 बजे उमरी और रूर की पुलिया के बीच में रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया. इस दौरान ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास करते हुए रेत माफियाओं ने कलेक्टर पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. जिसमें वह बाल बाल बच गए है.

स्थानीय लोगों के द्वारा तो यह भी बताया गया है. कि इस घटना में फायरिंग भी दोनों तरफ से हुई है. ज्ञात हो कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा प्राइवेट वाहनों में घूमकर वह अवैध रेत का परिवहन करने वाले वाहनों को आए दिन पकड़ने का कार्य कर रहे है. जिस कारण जिले के रेत माफिया बोखलाए हुए है.

 

कल रात भी कलेक्टर के पास सूचना आई थी कि उमरी थाना क्षेत्र के अवैध रेत उत्खनन के साथ रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है. जिसको लेकर कलेक्टर उमरी थाना क्षेत्र के रूर की पुलिया के पास पहुंचे तो वहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया. जिस ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए रेत माफियों के द्वारा हमला कर दिया गया.

जिसमें कलेक्टर बाल बल बच गए लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर ने अपने ऊपर हमला होने से इनकार करते हुए कहा है कि मेरे द्वारा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया जिसे माइनिंग टीम को सौंपकर में निकल आया था लेकिन रेतमाफियों के द्वारा खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर हमला कर दिया गया था माइनिंग टीम ने उमरी पुलिस की मदद ली.

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत करोबियों को खदेड़ा और ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया है सूत्रों की माने तो कलेक्टर प्रायवेट लोगों के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे.जानकारी तो ये भी मिली है कि कलेक्टर विना पुलिस को सूचना दिए इस कार्रवाई को अंजाम देने पहुंच गए थे.

Advertisements
Advertisement