Left Banner
Right Banner

भिंड : खाली मकान में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

भिंड: जिले के मेहगांव थाना इलाके के वार्ड क्रमांक 6 में बने एक खाली मकान के बंद कमरे एक व्यक्ति का सिर दीवार पर लटका और धड़ जमीन पर पड़ा मिलने के कारण आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव काफी दिन पुराना होने के कारण आसपास बदबू आ रही थी. जिसकी सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी.

घटना की जानकारी लगते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक को बुलाकर घर का ताला खुलवाया. और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल मेहगांव थाना इलाके वार्ड क्रमांक 6 में नसुरीन खान के मकान के अंदर बन्द कमरे एक युवक का सिर दीवाल पर कटा हुआ और शरीर जमीन पर पड़ा होने के चलते मकान के अगल बगल में भारी दुर्गंध आने की बजह से पुलिस ने जब घटना स्थल पर जाकर देखा तो वहां घर के अंदर युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन ऐसा छत विच्छित शव मिलने से पुलिस भी चकरा गई है.

लेकिन मेहगांव थाना पुलिस इस हत्या को संदिग्ध मानकर चल रही है. लेकिन पुलिस की सहायता से मृतक युवक की बहिन सुखदेवी ने शव की पहचान अपने भाई रामसिया पुत्र कृष्ण ओझा निवासी इटावा औऱया के रूप में की है. हालांकि अब पुलिस और एफएसल अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement