Left Banner
Right Banner

भिंड : गौ माता की सताई चिंता तो घर से भूखे प्यासे निकल पड़े पदयात्रा के लिए युवा, अब लोगों को कर रहे जागरूक

भिंड : जिले के युवा गौ माता की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयागराज तक की पैदल यात्रा शुरू कर दी है. यह यात्रा 4 फरवरी को भिण्ड से निकली थी और अब तक युवाओं का यह दल लगभग 200 किमी की दूरी तय कर चुका है.

 

प्रयागराज की यात्रा के दौरान युवाओ का यह जत्था गांव-गांव होते हुए आगे बढ़ रहा है और जगह जगह आम लोगों के द्वारा इन युवाओं का स्वागत सम्मान सत्कार किया जा रहा है. ज्ञात हो कि भिण्ड जिले से एक दर्जन से अधिक युवाओं ने गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ के लिए पदयात्रा करते हुए रास्ते मे हर व्यक्ति को गायों के प्रति हमदर्दी बरतने का आग्रह भी किया है.

 

वहीं चर्चा के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए युवा कुलदीप तोमर नें बताया कि इस पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता का संरक्षण और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है. क्योंकि बर्तमान समय में लगातार गाय दुर्घटना का शिकार हो रही है. इसकी मुख्य वजह आप और हम है. इसलिए अब लोगों के बीच जाकर गौ माता के प्रति अलख जगाने का हमारे साथियों के द्वारा काम किया जा रहा है. ताकि लोग अब गौ माता अपने घर पर बांधकर रखे जिससे गायों की मौतों में गिराबट आ सके.

पदयात्रा में शामिल युवाओं के द्वारा आमजन से गौरक्षा व सनातन संस्कृति और संरक्षण को लेकर भी अपील कर रहे है. लेकिन यात्रा में शामिल युवाओं का कहना है. कि वे किसी भी कठिनाई से घबराने वाले नहीं हैं. उनका लक्ष्य गौमाता के प्रति लोगों की भावनाओं को जागृत करना. और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए जन-जागरण करना है. वे अपने संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे है.और प्रयागराज तक यात्रा जारी रखेंगे.

प्रयागराज में पहुंचने के बाद उनके द्वारा संगम पर सामूहिक स्नान किया जाएगा. यह यात्रा हिंदू समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

Advertisements
Advertisement