पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह रविवार 5 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन करने जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें आरा से चुनाव मैदान में उतार सकती है. इस राजनीतिक हलचल के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रही हैं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.
दरअसल, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है.इसके बावजूद ज्योति अपने पोस्ट के जरिए पवन तक अपने भावनाएं पहुंचा रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने फेसबुक पर लिखा—
*”प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके लखनऊ निवास पर आ रही हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन इंतजार करूंगी. या फिर जहां भी बुलाएंगे, वहां आ जाऊंगी. बहुत सारी बातें और कई जरूरी निर्णय आपके साथ बैठकर करने हैं. कृपया मुझसे जरूर मिलिएगा.”*
इस पोस्ट के बाद पवन सिंह के राजनीतिक कदम और उनकी निजी जिंदगी दोनों ही सुर्खियों में हैं.