भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और गायक पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बिहार की राजधानी पटना में पवन सिंह के खिलाफ एक महिला यूट्यूबर ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
यूट्यूब चैनल चलाने वाली बबिता मिश्रा ने पटना के कदमकुआं थाने में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ ये FIR दर्ज कराई है. पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कदम कुआं थाना प्रभारी ने बताया कि 26 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने थाने में भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दर्ज की गई एफआईआर में महिला का आरोप है कि 24 सिंतबर को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें पवन सिंह के रास्ते से हट जाने की धमकी दी.
महिला यूट्यूबर ने लगाया हत्या की धमकी देने का आरोप
धमकी मिलने के बाद परेशान महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने कहा कि मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोक कर उन्हें धमकी दी और कहा कि पवन भैया का आदेश है ज्योति सिंह के मामले से तुम हट जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे.
सिर पर रख दिया कट्टा: बबीता मिश्रा
यूट्यूबर महिला का आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने कट्टा उसके सिर पर रख दिया था और बाद में वहां से फरार हो गए. बबीता मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत 24 सितंबर को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की और मेल के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि वो बिहार की बेटी हैं और उन्हें सरकार से सुरक्षा मिलनी चाहिए.