UP News: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का आज भूमि पूजन किया गया. पुलिस ने इसके लिए तैयारियां की थीं. पूजन के लिए पंडित को बुलाया गया. पुलिस चौकी के निर्माण के लिए खुदाई पर ईंट रखी जानी थी. आचार्य शोभित शास्त्री पूजन सामग्री लेकर पूजन के लिए खुदाई वाली जगह पर पहुंचे और विधि विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम कराया. तेज बारिश के बावजूद भूमि पूजन कार्यक्रम जारी रहा. पंडित शुभ शास्त्री ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए भूमि पूजन महत्वपूर्ण है.
दरअसल, संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बन रही है, इसी को लेकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया है. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने भूमि पूजन कराया.
एएसपी श्रीशचंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने पुलिस चौकी की नींव रखी. वास्तु शास्त्र का ध्यान रखते हुए जामा मस्जिद के सामने चौकी निर्माण के लिए नींव रखी गई है. सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर होने के आधार पर इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा.
एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि इलाका काफी संवेदनशील है. यहां पर काफी लोगों की मांग थी कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जाए. इसलिए यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. इस जगह पर काफी पुलिस बल भी तैनात रहता है. फोर्स रहती है, जिनके रहने की व्यवस्था हो पाएगी.
बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन ने फैसला लिया था कि मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी. इसको लेकर जगह चिह्नित की गई थी. एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने इस जगह की नपाई कराई थी. संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया है.
जब पुलिस फोर्स के साथ एएसपी जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे थे तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोग जमीनों के कागजात लेकर उनके पास आ गए थे. उन्होंने बताया था कि ये लोग इसलिए कागजात लेकर आए, क्योंकि उनका कहना था कि ये जगह उनकी है. हम इसकी जांच करेंगे. पुलिस टीम ने उस जगह की नपाई कर ली थी, जहां पुलिस चौकी बननी है. जिस जगह पर चौकी का निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ, उस जगह को चूना डालकर चिह्नित कर लिया गया था.