मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक युवक बड़ा तालाब में पेशाब करता दिख रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर नगर निगम की टीम ने कार मालिक की पहचान की और उस पर 5 हजार रुपये का फाइन लगाया. साथ ही कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
तालाब में पेशाब करता दिखा युवक
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें, भोपाल की पहचान कहे जाने वाला बड़ा तालाब जो रामसर साइट भी है. वहां गुरुवार देर रात एक युवक वीआईपी रोड पर अपनी कार खड़ी कर तालाब में पेशाब कर रहा था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोग कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. यह घटना राजा भोज की प्रतिमा के सामने का है. रास्ते से गुजर रहा शख्स इस घटना का वीडियो बनाने लगा तो पेशाब करने वाला युवक मुंह छुपाकर भाग निकला.
महापुरुष, सदा हमारे आदर्श और सम्मान का केंद्र बिंदु हैं। उनका आदर हमारे संस्कार हैं। लेकिन भोपाल में महापुरुषों के अपमान की लगातार दूसरी घटना सामने आई है। भोपाल की लाइफलाइन बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक व्यक्ति पेशाब करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। यह अत्यंत. pic.twitter.com/tnhMkwJtgo
— Alok Sharma (@Alok_SharmaBJP) September 27, 2024
आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने X पर लिखा- महापुरुष, सदा हमारे आदर्श और सम्मान का केंद्र बिंदु हैं. उनका आदर हमारे संस्कार हैं, लेकिन भोपाल में महापुरुषों के अपमान की लगातार दूसरी घटना सामने आई है. भोपाल की लाइफलाइन बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक व्यक्ति पेशाब करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है. यह अत्यंत निंदनीय हैं. मैंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से बात की है. ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो. ऐसी गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी घटना में जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.