मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्मी फायरिंग रेंज सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम एक जवान के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. मृतक जवान का नाम विजय सिंह था वह सेना में हवलदार के पद पर था. उनकी तैनाती बैरागढ़ स्थित सेना कार्यालय में थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना सूखी सेवनिया क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में सोमवार (23 जून) शाम की है. सेना की फायरिंग रेंज में ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. सोमवार को विजय सिंह एक नियमित ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज पहुंचे थे. वो ड्रोन बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहे थे. इस दौरान अचानक एक लोहे का डमी बम जवान के सिर पर गिर पड़ा.
400 फीट की ऊंचाई से गिरा था डमी बम
फायरिंग रेंज में सेना के जवानों को ड्रोन से बम गिराने और उससे बचाव की तकनीक की ट्रैनिंग दी जा रही थी. बताया जा रहा है कि उड़ान भर रहे एक ड्रोन में लोहे का डमी बम रखा गया, जिसे एक निर्धारित जगह पर गिराया जाना था, लेकिन बम जवान विजय सिंह के ऊपर गिर गया. डमी बम का वजन करीब 4 किलो से ज्यादा था. यह 400 फीट की ऊंचाई से गिरा था जिसकी वजह से जवान को गंभीर चोट आई. जवान को सेना के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंगलवार को हमीदिया अस्पताल में विजय सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उसके बाद शव को उनके उत्तराखंड स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
माना जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय चूक के चलते ये हादसा हुआ है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सूखी सेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई केएस यादव ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हादसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ या फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हुआ.